28 अमेरिकियों पर चीन ने लगाया प्रतिबंध, ट्रंप प्रशासन के ये लोग हैं लिस्ट में शामिल

वॉशिंगटन
चीन ने 28 अमेरिकी लोगों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जिन पर चीन की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप है। इन लोगों में अमेरिका के पूर्व सेक्रेटरी माइक पॉम्पियो भी शामिल हैं। चीन ने इन 28 लोगों और उनके परिवार के सदस्यों पर चीन के मेनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग और चीन को मकाओ में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं, इन लोगों से जुड़े बिजनेस और इंस्टीट्यूशन्स को भी अब चीन में बिजनेस करने की इजाजत नहीं है। जिन लोगों पर चीन ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, उनमें माइक पॉम्पियों के अलावा ट्रंप प्रशासन के पीटर के नावेरो, रॉबर्स सी ओब्रायन, डेविड आर स्टिलवेल, मैथ्यू पोटिंगर, एलेक्स एम अजर-2, कीथ जे क्रैच और केली डी के क्राफ्ट शामिल हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में जॉन आर बोल्टन और स्टीफन के बैनन भी शामिल हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका में कुछ एंटी-चाइना पॉलिटीशियन हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में चीन के खिलाफ कदम उठाए हैं। वह चीन के हित का ख्याल नहीं रखते हैं और उनके कदमों से चीन के आंतरिक मामलों में दखल पहुंचा है, जिससे चीन के हितों को ठेस पहुंची है। इनकी वजह से चीन को लोगों को भी दुख पहुंचा है और अमेरिका-चीन के रिश्तों में भी खटास पैदा हुई है।

Source : Agency

8 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]